BJP will run a public awareness campaign across the district regarding one country-one election | एक देश-एक चुनाव को लेकर जिलेभर में जनजागरूकता अभियान चलाएगी भाजपा – Morena News

भास्कर संवाददाता| मुरैना जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार को वन नेशन-वन इलेक्शन विषय पर एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा ने एक देश-एक चुनाव के प्रति जनजागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को इसके फायदे बताए जाएंगे। इस अभिय
.
भा.ज.पा. जिला मीडिया प्रभारी संजय डंडोतिया ने बताया कि इस मुद्दे पर मंथन किया गया और जिला टीम बनाई गई है। बैठक में विधानसभा स्तर पर संयोजक बनाए गए हैं, जिनकी बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह और कार्यक्रम के जिला संयोजक संजय शर्मा ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन से देश में राजनीतिक स्थिरता आएगी, सरकारें पूरे पांच साल तक काम करेंगी, जिससे खर्चा कम होगा और प्रशासनिक स्थिरता बढ़ेगी।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह,वन नेशन-वन इलेक्शन की जिला टोली के संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, संजय डण्डौतिया, दिलीप डंडोतिया, ब्रजकिशोर डण्डौतिया, संयोजक बच्चूलाल गुप्ता, अखिलेश जादौन, संयोजक अभिषेक गांगिल,जौरा विधानसभा संयोजक बृजेश बंसल, दिमनी विधानसभा संयोजक राकेश तोमर चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ शिवनाथ तोमर, राकेश गुप्ता शामिल हुए । भाजपा की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।
Source link