देश/विदेश

कॉमेडी नहीं, सच में फंस गए कुणाल कामरा – कॉल रिकॉर्ड से बैंक डिटेल तक सबकी होगी जांच, शिंदे को ‘सुनाकर’ मुसीबत में पड़े

Last Updated:

Comedian Kunal Kamra: महाराष्ट्र के जूनियर होम मिनिस्टर योगेश कदम ने घोषणा की कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट की जांच होगी. कामरा पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने का आरोप ह…और पढ़ें

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट की जांच होगी.
  • कामरा पर एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने का आरोप है.
  • शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कामरा को चेतावनी दी.

मुंबई. महाराष्ट्र के जूनियर होम मिनिस्टर योगेश कदम ने सोमवार को राज्य विधानसभा में घोषणा की कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट की जांच अधिकारी करेंगे. कामरा पर आरोप है कि उन्होंने मुंबई के एक शो के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को “गद्दार” कहा था.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने राज्य विधानसभा में कहा, “कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉल रिकॉर्डिंग्स के साथ-साथ सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट भी चेक किए जाएंगे. हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है.”

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने दावा किया कि प्रतिद्वंद्वी उद्धव सेना ने मुंबई स्टूडियो में कुणाल कामरा के शो की फंडिंग की और इसे “निम्न स्तर की टिप्पणी” कहा. निरुपम ने कामरा को चेतावनी दी, “लोग उसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन हमें पता चला है कि वह मुंबई में नहीं है और शायद यहां से भाग गया है. हम उसे तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक वह माफी नहीं मांगता.”

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार निरुपम ने दावा किया, “स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर उन्होंने हमारे सर्वोच्च नेता, एकनाथ शिंदे पर बहुत ही निम्न स्तर की टिप्पणी की है. यह शो जहां रिकॉर्ड किया गया और इसके लिए बुकिंग का पैसा मातोश्री से, उद्धव ठाकरे से आया था, और इसी कारण एकनाथ शिंदे साहब को निशाना बनाया गया है.”

कामरा ने खार इलाके के ‘यूनिकॉन्टिनेंटल होटल’ में स्थित हैबिटैट कॉमेडी क्लब में अपनी प्रस्तुति के दौरान शिंदे का उल्लेख ‘गद्दार’ के तौर पर किया था और उनपर एक संशोधित गीत भी गाया था. इसके बाद शिवसेना के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने रविवार को आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ की. खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 19 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि तोड़फोड़ में शामिल 15-20 की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

homenation

कॉमेडी नहीं, सच में फंस गए कामरा – कॉल रिकॉर्ड से बैंक डिटेल तक सबकी होगी जांच


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!