Deeds of Central GST officers | सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों का करानामा: एसडीएम के रीडर से तैयार करवाया फ़र्जी सत्यापन;रीडर निलंबित, फरार जीएसटी अधीक्षको पर एफआईआर दर्ज – Jabalpur News

जबलपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में पदस्थ चार अधिकारियों ने अपने जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन फर्जीवाड़े करवाया। मामले में अधारताल एसडीएम का का रीडर भी लिप्त था, जिसने कि चारों जीएसटी अधिकारियों के लिए एसडीएम के फर्जी डिजिटल साइन किया और बिना एसडीएम को बताए दस्तावेजों का सत्यापन कर दिया। चारों के जाति प्रमाण पत्र जीएसटी कार्यालय में जमा कर दिए गए। जीएसटी विजिलेंस को दस्तावेजों पर शक हुआ और उन्होंने एसडीएम शिफाली सिंह से जब संपर्क किया और उन्हें दस्तावेज दिखाए तो रीडर का कारनामा देख उनके भी होश उड़ गए। मामले की जानकारी एसडीएम ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को दी जिसके बाद उन्होंने सहायक ग्रेड-3 संजय पुराविया को निलंबित कर दिया। एसडीएम ने रीडर संजय और चारों जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ कूटरचित सत्यापन की शिकायत विजयनगर थाने में की हैं।
ये हैं सेंट्रल जीएसटी के चार अधिकारी
Source link