शहर को साफ-स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें- कलेक्टर संदीप जी आर

स्वच्छता के लिए लोगों से अपील, नेक कार्य के लिए आगे आएं
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया और उनकी टीम रात दिन मेहनत कर शहर को स्वचछ बनाने में पूरा जोर लगा रही है। नगर पालिका के सभी सफाईकर्मी देर रात तक विभिन्न वार्डों में सफाई का कार्य कर रहे हैं। कई वर्षों से बंद नालियों को सफाईकर खोला गया है। इसके अलावा तालाबों में सफाई अभियान चल रहा है नगर पालिका की जागरुक टीम के द्वारा लोगों से अपील की जारही है कि वह कचरा सडक़ पर न फेंके। डस्टबिन में कचरा डालें और नगर पालिका की गाड़ी आने पर कचरा उस गाड़ी में डालें। हर वार्डों में नगर पालिका की गाड़ी घूमघूमकर कचरा एकत्रित कर रही है। छतरपुर शहर को स्वच्छ औरसुंदर बनाने के लिए नगर पालिका के सीएमओ, कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर लगातार सफाई अभियान चलाए हुए हैं और जगह जगह पर सुधार कार्य जारी हैं पूरे नगर पालिका में सफाई अभियान का कार्यक्रम चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका के द्वारा मोबाइल नंबर 1800233240484 जारी किए गए हैं जिन पर सूचना देने पर तत्काल सफाई टीम पहुंचती है। अभी हाल ही में कलेक्टर बंगले के पीछे नरसिंगढ़ मंदिर के पास बनी तलैया में भारी सफाई की गई। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में स्वास्थ्य निरीक्षक एवं नगर पालिका के सफाई दरोगा लगातार अपनी टीम के साथ सफाई अभियान में लगे हुए हैं छतरपुर शहर को नंबर वन पर लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में छतरपुर कलेक्टर ने शहर के लोगों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे घरों से निकलने वाले कूड़े को इधर-उधर न फेंक कर निर्धारित स्थान पर ही डाले या फिर नगर परिषद व नगर पालिका की गाड़ियों में ही कूड़े को डालें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी भी स्वयं लें और इस नेक कार्य के लिए आगे आएं।