मध्यप्रदेश

अरविंद गए बालाघाट, अवनीश को रीवा भेजा, वैश्य तैनात रहेंगे 17वीं SAF बटालियन में | Arvind went to Balaghat, sent Avneesh to Rewa, Vaish will be posted in 17th SAF Battalion

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Arvind Went To Balaghat, Sent Avneesh To Rewa, Vaish Will Be Posted In 17th SAF Battalion

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड जिला मुख्यालय के चार एसडीओपी का तबादला हो गया। भिंड, अटेर, मेहगांव एवं लहार के चारों एसडीओपी की जगह अब नए एसडीओपी पदभार ग्रहण संभालेंगे। सूची आने के बाद इन चारों एसडीओपी ने रवानगी की तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने लंबी पाली भिंड के लहार में खेली। अब वे लहार से स्थानांतरित होकर रीवा गए हुए है। ये रीवा में 9वीं बटालियन में तैनात किए गए है। वहीं मेहगांव एसडीओपी राजेश सिंह राठौर को गोहलपुर जिला जबलपुर में सीएसपी तैनात किया गया है। इसी तरह से अटेर एसडीओपी दिनेश सिंह वैश्य को 17वीं बटालियन एसएएफ में तैनात किया गया।

रतलाम के जावरा में पदस्थ एसडीओपी रविंद्र बिलवाल को लहार अनुविभाग का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह शिवपुरी में सीएसपी पद पर तैनात दीपक तोमर को भिंड के मेहगांव के एसडीओपी बनाया गया है। वहीं मंडला में तैनात अरूण कुमार उईके को अब भिंड का सीएसपी बनाया गया है। वहीं अटेर का एसडीओपी जाहिरवार खान को बनाया गया। खान अब तक पन्ना में तैनात थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!