देश/विदेश

भारत ने बनाया SEBEX 2, TNT से 2 गुना अधिक घातक विस्फोटक

Last Updated:

India Deadly Explosive: भारत ने SEBEX 2 नामक विस्फोटक विकसित किया है, जो TNT से 2.01 गुना अधिक घातक है. इसे इंडियन नेवी ने सर्टिफाई किया है और यह नागपुर स्थित ईईएल द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत बनाया गया है…और पढ़ें

भारत ने जो विस्फोटक बनाया है, उससे जंग की तस्वीर बदल जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • भारत ने SEBEX 2 नामक विस्फोटक विकसित किया.
  • SEBEX 2 TNT से 2.01 गुना अधिक घातक है.
  • SEBEX 2 को इंडियन नेवी ने सर्टिफाई किया है.

नई दिल्ली. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने एक ऐसा विस्फोटक तैयार कर लिया है, जो ट्रिनिट्रोटोलुइन (टीएनटी) से भी ज्यादा घातक है. स्वदेशी रूप से निर्मित इस विस्फोटक को SEBEX 2 के नाम से जाना जाता है और इसे इंडियन नेवी नौसेना द्वारा सर्टिफिकेशन टेस्ट्स में सफलतापूर्वक पास किया गया है.

SEBEX 2 को नागपुर स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (ईईएल) ने बनाया है, जो सोलर इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी है और इसे ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विकसित किया गया है. भारतीय नौसेना ने कहा है कि सोलर इंडस्ट्रीज द्वारा इन विस्फोटकों का विकास हथियारों और गोला-बारूद की ताकत और असर को बढ़ाने के मकसद से किया गया है.

SEBEX 2 के बारे में हम क्या जानते हैं?
यह विस्फोटक मानक TNT से 2.01 गुना अधिक घातक है. इकोनोमिक्स टाइम्स के अनुसार, SEBEX 2 जो हाई-मेलटिंग एक्प्लोसिव (HMX) पर आधारित है, को दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु विस्फोटकों में से एक माना जाता है. भारतीय नौसेना ने SEBEX 2 को अपनी डिफेंस एक्सपोर्ट प्रमोशन स्कीम के तहत सर्टिफाइड किया है.

जंग में आ सकता है बड़ा बदलाव
SEBEX 2 बम, तोप के गोले और वॉरहेड्स की मारक क्षमता को भारी मात्रा में बढ़ा सकता है, बिना उनके वजन में वृद्धि किए – जिससे युद्ध के मामले में एक बड़ा बदलाव आ सकता है. माना जा रहा है कि इसका निर्यात के लिए भी बहुत बड़ा संभावित बाजार है, क्योंकि दुनियाभर की सेनाएं अपने मौजूदा हथियार प्रणालियों को एडवांस करना चाहती हैं.

अखबार के अनुसार, विस्फोटकों को टीएनटी के आधार पर मापा जाता है – जितनी अधिक समकक्षता, उतने ही घातक विस्फोटक होते हैं. भारत का सबसे घातक पारंपरिक विस्फोटक, जो ब्रह्मोस वॉरहेड में उपयोग होता है, उसकी ताकत लगभग 1.50 टीएनटी के बराबर है. अधिकांश पारंपरिक वॉरहेड्स में विस्फोटक 1.25 से 1.30 टीएनटी के बराबर होते हैं. अधिकारियों ने अखबार को बताया कि भारतीय नौसेना ने पिछले सप्ताह SEBEX 2 का फाइनल सर्टिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लिया है.

homenation

TNT से भी घातक… भारत ने बनाया ऐसा विस्फोटक, बढ़ जाएगी गोला-बारूद की ताकत


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!