179 Panchayats of Sehore became TV free | सीहोर की 179 पंचायतें टीवी मुक्त हुई: 155 को कांस्य और 15 को रजत पदक, 2.29 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग – Sehore News

सीहोर जिले की 170 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गई है। विश्व क्षय दिवस पर जिला पंचायत में आयोजित बैठक में यह जानकारी सामने आई।
.
इनमें से 155 पंचायतों को कांस्य और 15 को रजत पदक से सम्मानित किया गया है। सर्वे में इन गांवों में कोई टीबी मरीज नहीं पाया गया। जिले में 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
विशेष शिविर में व्यापक स्क्रीनिंग
अभियान के दौरान 2 लाख 29 हजार 472 संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। 35 हजार 226 एक्स-रे जांच में 461 पॉजिटिव मरीज मिले, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए पंजीकृत किया गया।
सघन जांच अभियान में श्यामपुर में 18,312,आष्टा में 14,851, बुधनी में 7,113, इछावर में 5,244 और भैरूंदा में 11,395 लोगों की जांच की गई।
कलेक्टर ने कहा कि टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों के सरपंचों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Source link