मध्यप्रदेश

Rewa gets the gift of airport before Regional Industry Conclave | रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले रीवा को एयरपोर्ट की सौगात: 21 अक्टूबर को पीएम मोदी बनारस से करेंगे वर्चुअली लोकार्पण, प्रदेश का मिलेगा छठा एयरपोर्ट – Bhopal News


रीवा हवाई अड्‌डा की तैयारियों का जायजा लेते डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल। साथ में संभागायुक्त बीएस जामोद व अन्य अफसर (फाइल फोटो)

रीवा में 23 अक्टूबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले संभाग के नागरिकों को एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इस एयरपोर्ट की सौगात मध्यप्रदेश के लोगों को देंगे। इसके लोकार्पण के बाद एमपी में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की व

.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के अधिकांश मंत्री 23 अक्टूबर को रीवा में रहेंगे। इसके पहले रीवा विधायक और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में एयरपोर्ट बनाने का काम पूरा होने पर रीवा को नए एयरपोर्ट की सौगात दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। मुख्य समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में होगा।

ये रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद

समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया और बैठक भी की है। एयरपोर्ट में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य के विकास के लिए बड़ा कदम साबित होगा। अब रीवा में 72 सीटर हवाई जहाज उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इससे पूरे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार तथा उद्योगों के विकास में तेजी आयेगी। उन्होंने लोकार्पण समारोह के लिए सभी तैयारियां तय समय सीमा में पूरी करने को कहा है।

अब तक पांच एयरपोर्ट, रीवा में होगा छठवां हवाई अड्‌डा

इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो में अभी एयरपोर्ट हैं। इसके बाद अब रीवा में प्रदेश का छठा एयरपोर्ट शुरू होने वाला है। राज्य सरकार अब आने वाले सालों में दतिया, उज्जैन, शिवपुरी, गुना, सतना की हवाई पटि्टयों को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। दतिया को हवाई अड्‌डा बनाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में की गई थी। इसके अलावा प्रदेश के 31 जिलों में हवाई पटि्टयां हैं जहां छोटे विमान उतारे जा सकते हैं।

एयरपोर्ट बनाने डेढ़ साल पहले हुई थी शुरुआत

  • रीवा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290 एकड़ ज़मीन खरीदी जा रही है। इसमें से 137 एकड़ ज़मीन वीएफआर संचालन के लिए और 153 एकड़ ज़मीन आईएफआर संचालन के लिए जरूरी है।
  • परियोजना में रनवे पट्टी की ग्रेडिंग करना, मौजूदा 1400 मीटर लंबे रनवे को मजबूत करना और 750 वर्ग मीटर का टर्मिनल बनाना शामिल है।
  • एयरपोर्ट के विस्तार की कुल लागत 288 करोड़ रुपए है।
  • एयरपोर्ट के विस्तार का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!