Crowds of parents gathered at the book fair | पुस्तक मेले में उमड़ी अभिभावकों की भीड़: ग्वालियर में एक ही जगह मिल रही स्कूल सामग्री; किताबों और स्टेशनरी पर विशेष छूट – Gwalior News

ग्वालियर के शिल्प बाजार में चल रहे 7 दिवसीय पुस्तक मेले में रविवार को बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुंचे। मेले में किताबों, यूनीफॉर्म और स्टेशनरी पर विशेष छूट दी जा रही है। अभिभावकों ने एक ही परिसर में सभी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध होने
.
तीसरी कक्षा के छात्र प्रणव के पिता महेंद्र जोशी ने बताया कि, बाजार में खरीदारी के दौरान पार्किंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। कार्मल कॉन्वेंट की छात्रा के पिता भूपेश माहौर ने कहा कि, एक ही स्थान पर सभी सामग्री की उपलब्धता बेहद सुविधाजनक है।
लिटिल एंजल स्कूल की छात्राएं अवंतिका और अलंकृति की पुस्तकें खरीदने आए डॉ. अनुराग सिंह सकरवार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की। अभिभावकों ने खरीदारी के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
Source link