Chhindwara:परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने उठाया बड़ा कदम, फांसी लगाकर की आत्महत्या – Student Commits Suicide After Failing In Exam

छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिले के अमरवाड़ा के पेटदेवरी निवासी 18 साल के प्रदीप ने फेल होने की वजह से आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपने माता-पिता के नाम एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ था। इसमें लिखा हुआ था कि ‘मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मैं आप दोनों को और तकलीफ नहीं देना चाहता’। इधर, जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि पेटदेवरी निवासी 18 वर्षीय प्रदीप शहर के शारदा चौक ढीमरी मोहल्ला में किराए के मकान में अपने दोस्त अमन साहू के साथ रहता था।
बारहवीं कक्षा में हुआ था फेल
बीते तीस अक्टूबर को अमन साहू जब घर में पहुंचा तो दरवाजा बंद था, उसने खिड़की से झांका तो अंदर प्रदीप फंदे पर झूल रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि प्रदीप कक्षा बारहवीं में पिछले साल फेल हो गया था, जिसके बाद से वो मानसिक तनाव में रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, ऐसे में अब परिजनों से पूछताछ जारी है।
Source link