Narmada College players will play in the state level junior handball championship | राज्यस्तरीय जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे नर्मदा कॉलेज के खिलाड़ी: नर्मदापुरम टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व, टीम अशोकनगर होगी रवाना – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदा कॉलेज के फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम।
मध्यप्रदेश हैंडबॉल संघ के तत्वाधान 47 वीं राज्यस्तरीय जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप 24 मार्च सोमवार से अशोकनगर में शुरू होगी। प्रतियोगिता में नर्मदा कॉलेज के खिलाड़ी नर्मदापुरम टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सभी खिलाड़ी रविवार जाम को कोच स्नेहा दुबे और म
.
नर्मदापुरम टीम से जो खिलाड़ी खेलेंगे, उनमें सत्यम शर्मा (कप्तान), रूपेश पाल (उप कप्तान), देवेंद्र, पीयूष, अरुण, सोमेश शर्मा, वंश, संदीप, प्रमोद, शेखर, प्रशांत, शरद, आयुष, सुमित यह सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस नर्मदा महाविद्यालय के हैं। यह खिलाड़ी नियमित रूप से नर्मदा कॉलेज में अभ्यास करते हैं।
कोच स्नेहा दुबे ने बताया जो खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनका चयन मध्यप्रदेश टीम के लिए होगा। खिलाड़ी बिहार में भारतीय हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित शामिल होंगे। नर्मदापुरम हैंडबॉल संघ के संयोजक अरुण शर्मा, नर्मदा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार चौकसे, क्रीडा प्रभारी डॉ. महेश मानकर, हैंडबॉल संघ की सचिव एवं कोच दुबे ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और प्रोत्साहन किया।
Source link