मध्यप्रदेश

Firing at Chhatarpur’s Shyam Prasad Mukherjee bus stand | पुलिस के पहुंचते ही भागे बदमाश, जांच में जुटी टीम

छतरपुर (मध्य प्रदेश)32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर के श्याम प्रसाद मुखर्जी अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर मारपीट, विवाद और फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने निशानदेही आधार पर आरोपियों पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं सकी तक आरोपी फरार हो चुके थे।

जानकारी के अनुसार कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति जो कि यात्री था वह बीच-बचाव करने आ गया और पिट रहे व्यक्ति को उनसे बचाने लगा। उसे बचाने आए युवक से आरोपी आगबबूला हो गए और अवैध हथियार से फायरिंग कर दी, जिसकी आवाज सुन पुलिस आ गई। इस दौरान पुलिस को आता देख आरोपी भाग खड़े हुए और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक आरोपी निकल चुके थे।

उक्त मामले में जब हमने सिटी को क्वालिटी आई अरविंद कुजूर से बात करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं ट्रैफिक पुलिस प्रभारी दलवीर मार्क ने कहा इस मामले में कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर जांच कर रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!