मध्यप्रदेश
Today Faag Utsav in Manik Memorial Reading Room | आज माणिक स्मारक वाचनालय में फाग उत्सव: विक्रम अवॉर्ड प्राप्त डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार देंगे लोक नृत्यों की प्रस्तुति – Khandwa News

विक्रम अवार्ड प्राप्त डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार देंगे लोक नृत्यों की प्रस्तुति।
माणिक्य स्मारक वाचनालय ने अपनी समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए फाग उत्सव का आयोजन किया है। आज (रविवार) रात 7.30 बजे बांबे बाजार स्थित वाचनालय भवन में फाग उत्सव का आयोजन होगा।
.
कार्यक्रम में विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित कलाकार डॉ. हरिहरेश्वर पोद्दार (उज्जैन) अपने साथियों के साथ रंगारंग लोकनृत्यों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के लिए वाचनालय समिति अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र भार्गव, राजेंद्र पाराशर, सचिव भूपेंद्रसिंह चौहान, कार्यक्रम संयोजक मनीषा पाटिल, सीमा भावसार, आरती शर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों को निमंत्रण भी दिया है।
Source link