एकनाथ शिंदे मामला: कुणाल कामरा नहीं मांगेंगे माफी, कहा- कानून का करेंगे पालन- रिपोर्ट – stand up comedian kunal kamra will not apologise for eknath shinde parody reveal report

Last Updated:
Kunal Kamra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए पैरोडी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में हैं. इस बीच उनका बड़ा बयान सामने आया है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा कि एकनाथ शिंदे पैरोडी मामले में वह माफी नहीं मांगेंगे.
हाइलाइट्स
- कॉमेडियन कुणाल कामरा का माफी मांगने से इनकार
- सीएम फडणवीस बोले- इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
- पैरोडी सॉन्ग में एकनाथ शिंदे को बताया है देशद्रोही
मुंबई. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों में हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे को लेकर कुणाल कामरा ने पैरोडी की थी. उसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ विरोध किया और उनके स्टूडियो पर हमला भी कर दिया है. अब कुणाल कामरा की ओर से इसपर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे, लेकिन कानून का पालन करेंगे.
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणियों को लेकर विवाद के केंद्र में हैं. उन्होंने पुलिस से कहा है कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है और भारी विरोध का सामना करने के बावजूद इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे. मीडिया रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. कुणाल कामरा भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर बॉलीवुड के एक पैरोडी में प्रभावशाली राजनेता को ‘देशद्रोही’ कहा. इसके बाद एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ कर डाली, जिसपर लीगल एक्शन भी लिया गया है. इस घटना के बाद एक बड़ी राजनीतिक बहस शुरू हो गई है कि बोलने और खुद को व्यक्त करने की आजादी कहां समाप्त होती है और कहां के बाद से अराजकता शुरू हो जाती है.
कुणाल कामरा का स्टैंड
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने विवाद के बीच अपना स्टैंड साफ किया है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, कुणाल कामरा ने पुलिस को बताया है कि उन्हें मुंबई के खार स्थित हैबिटेट स्टूडियो में शो के दौरान की गई अपनी टिप्पणियों पर कोई पछतावा नहीं है और वे केवल तभी माफी मांगेंगे जब अदालत निर्देश देगी. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुणाल कामरा से माफी की मांग की. India Today की रिपोर्ट के अनुसार, कुणाल कामरा ने हालांकि कहा है कि वह कानून का पालन करेंगे.
एकनाथ शिंदे को बताया ‘देशद्रोही’
कुणाल कामरा ने कॉमेडी शो के दौरान एक हिंदी फिल्म का पैरोडी गाना डब किया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के खिलाफ साल 2022 में विद्रोह करने के लिए एकनाथ शिंदे को ‘देशद्रोही’ करार दिया. ‘भोली सी सूरत’ गाने के साथ महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज कसते हुए कामरा ने शिंदे का मज़ाक उड़ाया और गाया- मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नज़र वो आए, हाय!’ रविवार शाम को जब यह क्लिप वायरल हुई, तो शिवसेना ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी और उसके कुछ कार्यकर्ताओं ने उस स्थान पर तोड़फोड़ की जहां शो रिकॉर्ड किया गया था. पार्टी के 12 नेताओं को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया. घटना के बाद बीएमसी हैबिटेट क्लब में निरीक्षण करने के लिए पहुंची. ऐसी रिपोर्ट है कि निगम आयोजन स्थल के अवैध हिस्से पर तोड़फोड़ अभियान चलाएगा. दूसरी तरफ, खार पुलिस ने शिवसेना की शिकायत के आधार पर कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
CM देवेंद्र फडणवीस क्या बोले
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे वाकये पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि उपमुख्यमंत्री का अपमान किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बढ़ावा दिया जाता है, लेकिन इससे अत्याचार नहीं होना चाहिए. सीएम फडणवीस ने कहा, ‘कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, पर कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए. एकनाथ शिंदे का अपमान किया गया है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चुनावों ने साबित कर दिया है कि देशद्रोही कौन हैं. किसी भी स्टैंड-अप कॉमेडियन को इतने बड़े नेता को देशद्रोही कहने का अधिकार नहीं होना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की स्वतंत्रता है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते हैं. महाराष्ट्र की जनता ने तय कर दिया है कि देशद्रोही कौन है. कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए.
Source link