100 youths joined BJP in front of Shivpuri MLA | शिवपुरी विधायक के सामने 100 युवाओं ने बीजेपी की जॉइन: सभी वालंटियर के रूप में काम करेंगे, शहर विकास में सहयोग करेंगे – Shivpuri News

शिवपुरी विधायक के निवास पर एक सैकड़ा युवाओं ने विधायक देवेंद्र जैन के समक्ष विधायक पुत्र के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। अब यह युवा वालंटियर के रूप में काम करेंगे और शहर विकास के रूप में सहयोग करेंगे।
.
आज (4 जुलाई) को विधायक देवेंद्र जैन के निवास पर लगभग एक सैकड़ा युवा पहुंचे। इन युवाओं को शिवपुरी विधायक के पुत्र और भाजपा कोषाध्यक्ष सक्षम जैन ने पार्टी का गमछा और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर युवा नेता सक्षम जैन ने कहा कि भाजपा अपने लक्ष्य पर पूरी तरह से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं। विदेश में भी उनका डंका बज रहा है। उनके नेतृत्व में अनेक लोगों ने भाजपा के नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सक्षम जैन ने कहा कि आज जिन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। वह सभी वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे।
शहर विकास में अपना सहयोग देंगे। इस मौके पर विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि अनेक लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है कि देश की जनता को जो नेतृत्व के प्रति विश्वास था वह आज भी कायम है। जिन लोगों ने सदस्यता ग्रहण की उन सभी का कहना था कि वह भाजपा के हित में मजबूती से कार्य करेंगे।
Source link