महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और लीला, चाल में फंस रिटायरमेंट के दिन निपट गया जेल अफसर, जानें पूरी कहानी – conman sukesh Chandrasekhar resident medical officer rmo central jail hospital mandoli r rathi suspend on retirement day

Last Updated:
Sukesh Chandrasekhar News: सुकेश चंद्रशेखर की दूसरी पहचान महाठग के तौर पर है. वह सालों से जेल में बंद है लेकिन उसका तिकड़मी अंदाज लगातार जारी है. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर को रिस्टवॉच का इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाले मंडोली जेल के मेडिकल ऑफिसर को रिटायरमेंट के दिन सस्पेंड कर दिया गया.
नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी और करतूत किसी से छुपी नहीं है. उसने कई हाईप्रोफाइल हस्तियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो वहां से भी वह अपनी गतिविधयों को अंजाम देता रहा. सुकेश चंद्रशेखर का चाल-चलन जेल में भी नहीं सुधरा और उसे 11 बार उसे दंडित भी किया गया. अब एक बार फिर से उसका नया कारनामा सामने आया है. उसकी चाल में आकर जेल के मेडिकल ऑफिसर को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. सुकेश चंद्रशेखर को रिस्टवॉच का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के मामले में जेल के मेडिकल ऑफिसर को रिटायरमेंट के दिन ही सस्पेंड कर दिया गया.
दिल्ली के मंडोली स्थित सेंट्रल जेल अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (RMO) को पिछले महीने फरवरी में रिटायरमेंट के दिन कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर को सीनियर ऑफिसर्स से सलाह लिए बिना रिस्टवॉच पहनने की अनुमति देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. एक सीनियर जेल अधिकारी ने पुष्टि की कि आरएमओ आर राठी को 28 फरवरी को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन निलंबित कर दिया गया था. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस अधिकारी ने कहा, ‘उनके निलंबन के बाद यह पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है कि उनके द्वारा ऐसा आदेश क्यों जारी किया गया था. वह जेल में पिछले ढाई साल से आरएमओ के रूप में काम कर रहे थे.’
Source link