Drunk driver caught on Singrauli-Satna route | सिंगरौली-सतना रूट पर नशे में धुत ड्राइवर पकड़ाया: यात्रियों से भरी बस को पुलिस ने किया जब्त, यात्रियों को दूसरी बस से भेजा – Singrauli News

सिंगरौली यातायात पुलिस ने शनिवार को यात्रियों से भरी एक बस चालक को शराब के नशे में हिरासत में लिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर न्यायालय भेज दिया। बस में सवार यात्रियों को सीधी, रीवा और सतना जाना था। पुलिस ने उनके लिए दूसरी बस की व्यवस्था की। यात्रियों
.
यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह के अनुसार, निगाही मोड, अम्लोरी तिराहा और पुराने ट्रैफिक तिराहे पर रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सतना जा रही बस के चालक की जांच की गई। वह नशे की हालत में पाया गया।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जब्त किया और चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कुल 27 वाहनों की जांच की। नशे में वाहन चलाते पाए गए चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित किए जाएंगे। इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय को पत्र भेजा गया है।
Source link