मध्यप्रदेश

Allegations of harassment for applying Tilak in Cormal School | एबीवीपी ने हनुमान चालिसा का पाठ कर प्रदर्शन किया प्रदर्शन

उज्जैन24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में प्रबंधन को सद्बुद्धि देने के लिए भजन व हनुमान चालिसा गाकर प्रदर्शन किया। स्कूल पर आरोप है कि बच्चों के तिलक लगाने व कलावे बांधने पर प्रबंधन द्वारा प्रताडि़त किया जाता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाईश देकर परिषद के कार्यकर्ताओंं को स्कूल से हटाया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री रितीक नागर व महानगर मंत्री गौरव बैंडवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्मल कॉन्वेंट स्कूल प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने यहां स्कूल प्रबंधन को सद्बुद्धि देने के लिए भजन भी गाए। प्रदर्शन के दौरान परिषद ने स्कूल प्रशासन को छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार व तानाशाही नही करने देंगे और ऐसा करने वाले दोषी शिक्षको को हटाने की मांग की। एबीवीपी पदाधिकारियों का आरोप है कि स्कूल के छात्रों को माथे पर टीका व हाथ के कलावे को लेकर प्रताडि़त किया जाता है।

प्रदर्शन करते ABVP के कार्यकर्ता

प्रदर्शन करते ABVP के कार्यकर्ता

जब छात्र विरोध करते है तो उन्हें इंटरनल मार्क को लेकर धमकी दी जाती है। विद्यार्थी परिषद ने स्कूल परिसर के बाहर करीब 2 घंटे प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्मल स्कूल पहुंचकर परिषद कार्यकर्ताओं से चर्चा कर प्रदर्शन समाप्त कराया। एबीवीपी ने स्कूल प्राचार्य को विषय से अवगत करवाते हुए सुधार करने की चेतावनी दी। एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान महानगर मंत्री साक्षी यादव, आदर्श चौधरी, अश्विन रघुवंशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!