टीम इंडिया से बाहर हुआ, IPL से भी दरकिनार हुआ, फिर नेट बॉलर बना, अब नेहरा ने कराई जबरदस्त वापसी | IPL 2023: Gujarat Titans bowler Mohit Sharma credits to coach Ashish Nehra for his dream comeback

गुजरात टाइटंस एक ऐसी टीम है जो जिसके लिए कोई न कोई परफॉर्मर हर मैच में निकल ही जाता है। नेट बॉलर से स्टार परफॉर्मर बनने की बनने की ये एक बेहतरीन दास्तान है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
in
Hindi:
आईपीएल
में
गुजरात
टाइटंस
एक
ऐसी
टीम
है
जो
किसी
एक
स्टार
खिलाड़ी
के
ऊपर
निर्भर
नहीं
करती।
उन्होंने
13
अप्रैल
को
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
इस
बात
को
फिर
से
साबित
करके
दिखाया।
जीटी
का
शानदार
अभियान
जारी
है।
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
ने
अपनी
प्लेइंग
इलेवन
में
एक
ऐसे
गेंदबाज
को
खिलाया
जिसको
भारतीय
टीम
से
काफी
पहले
दरकिनार
किया
जा
चुका
है
और
आईपीएल
में
भी
अब
उनको
कोई
पूछता
नहीं
था।
यह
बॉलर
है
मोहित
शर्मा।
मोहित
शर्मा
ने
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
4
ओवर
में
केवल
18
रन
दिए
और
2
विकेट
हासिल
किए।
उनको
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
भी
दिया
गया।
मोहित
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
2015
वर्ल्ड
कप
में
खेली
टीम
का
हिस्सा
थे।
उन्होंने
2020
में
इससे
पहले
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
एक
आईपीएल
मैच
खेला
था।
मोहित
पिछले
सीजन
में
गुजरात
टाइटंस
के
नेट
बॉलर
भी
रह
चुके
हैं।
मोहित
ने
आईपीएल
2023
के
मैच
नंबर
18
के
साथ
जो
दमदार
वापसी
की
है
उसका
क्रेडिट
जीटी
के
कोच
आशीष
नेहरा
को
जाता
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
Wriddhiman
Saha
ने
DRS
लेकर
पलटा
मैच,
कोई
नहीं
मान
रहा
था
खिलाड़ी
की
बात
|
वनइंडिया
हिंदी
ये
भी
पढ़ें-
आज
है
केकेआर
और
सनराइजर्स
का
मैच-
KKR
vs
SRH:
आज
देखने
को
मिलेगी
मिस्ट्री
बॉलिंग
और
फास्ट
स्पीड,
कौन
लेगा
सबसे
ज्यादा
विकेट
मोहित
ने
आईपीएल
के
ऑफिशियल
ब्रॉडकास्टर
से
बात
करते
हुए
बताया,
“उत्सुकता
तो
थी
ही
लेकिन
वापसी
को
लेकर
थोड़ा
नर्वस
भी
था।
इसी
बीच
मैंने
डोमेस्टिक
क्रिकेट
खेला
है।
सर्जरी
के
बाद
पिछले
साल
मैंने
क्रिकेट
खेला।
लोगों
को
ये
पता
नहीं
है।”
“मुझे
नेहरा
पाजी
का
फोन
आया
कि
टीम
के
साथ
बने
रहना
है।
मुझे
भी
लगा
कि
घर
बैठकर
क्या
करूंगा।
इससे
तो
अच्छा
है
कि
नेट
पर
ही
आईपीएल
में
चला
जाऊं।
नेट
बॉलर
होना
बुरी
बात
नहीं
है
इससे
आपको
काफी
एक्सपोजर
मिलता
है।
जीटी
का
वातावरण
बहुत
अच्छा
है।”
बता
दे
तेज
गेंदबाज
मोहित
शर्मा
अंतिम
ओवरों
में
भी
रन
गति
पर
लगाम
लगाने
में
कामयाब
रहे।
34
साल
के
इस
गेंदबाज
ने
आईपीएल
में
87
मैच
खेले।
वे
इससे
पहले
चेन्नई
सुपरकिंग्स
और
पंजाब
की
टीम
के
लिए
भी
खेल
चुके
हैं।
गुजरात
टाइटंस
ने
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
अपना
तीसरा
मैच
जीत
लिया
है।
वे
अपने
खिताब
की
रक्षा
बहुत
अच्छी
तरह
से
करते
हुए
आगे
बढ़
रहे
हैं।
English summary
IPL 2023: Gujarat Titans bowler Mohit Sharma credits to coach Ashish Nehra for his dream comeback
Source link