मध्यप्रदेश

Guna police caught vicious thief prisoner | चोरी के बाद घर में लगा जाता है दूसरा ताला

गुनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जिले के चौधरी मौहल्‍ला में गल्‍ला व्‍यवसायी के सूने घर से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोर इतना शातिर है कि चोरी करने के बाद वह घर के बाहर दूसरा ताला लगाकर गया, ताकि किसी को जल्दी चोरी का पता न चले। 15 दिन बाद जब मालिक अपने घर वापस आए, तब उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला। आरोपी पर चोरी के 6 प्रकरण सहित 7 प्रकरण दर्ज हैं।

चौधरी मोहल्ला इलाके में बड़ा जैन मंदिर के पास रहने वाली दीपाली जैन ने 21 जुलाई को कोतवाली थानेमें शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 6 जुलाई को वह घर को ताला लगाकर अपने पति और बच्‍चों के साथ अपने रिश्तेदारों के पास मुम्‍बई गई थी। 21 जुलाई की रात को वह लोग वापस लौटे। घर आकर देखा तो मकान के मेन गेट पर कोई दूसरा ताला लगा हुआ था, जो उनकी चाबी से नहीं खुला। जब ताला नहीं खुला, तो वह उस ताले को तोड़कर घर के अंदर गये। घर म3 अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।

अंदर पूरे घर का सामान अस्‍त-व्‍यस्‍त पड़ा हुआ था। अलमारियों के ताले टूटे हुये थे। उन्होंने घर का सामान चैक किया, तो अलमारियों में रखें कुल 2.90 लाख रूपये नगद, करीब 2.50 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने गायब मिले। कोई अज्ञात चोर उनके घर से चोरी कर ले गया था। दीपाली की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

SP राकेश कुमार सगर ने चोरी का खुलासा करने के लिए CSP श्वेता गुप्ता के नेतृत्‍व में एसआईटी गठित की। SIT में कोतवाली से उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल सहित 3 आरक्षकों की एक विशेष टीम बनाकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये। CSP के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर चोरी के संदेही की पहचान पठार मौहल्‍ला निवासी शातिर चोर जयराज कुशवाह के रूप में कर ली गई। उसकी तलाश में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा दबिशें दी गईं।

बुधवार को संदेही जयराज कुशवाह के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संदेही आरोपी जयराज उर्फ जयवीर उर्फ कैदी(24) पुत्र दशरथ कुशवाह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 20-20 रूपये के नोटों की कुल 20 गड्डी, सोने के 2 जोड़ टोप्‍स, सोने का 1 पैण्‍डल और 8 दाने, चांदी की 2 जोड़ पायल, चांदी के 23 सिक्‍के कुल कीमती करीब 2 लाख रूपये का माल बरामद कर लिया है। आरोपी जयराज कुशवाह द्वारा चोरी का बाकि माल अलग-अलग 3 लोगों को बेचना बताया है। पुलिस को उनके नाम भी पता लग गए हैं। उनकी तलाश में भी पुलिस लगी हुई है।

पुलिस ने आरोपी जयराज को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने पूछताछ के लिए उसका रिमांड मांगा। कोर्ट ने पुलिस को आरोपी जयराज का 4 दिन का रिमांड दिया है। आरोपी जयराज कुशवाह एक शातिर चोर है। उसके खिलाफ गुना कोतवाली में पहले से ही चोरी के 6 प्रकरण और आर्म्‍स एक्‍ट का 1 प्रकरण दर्ज है।

आरोपी से बरामद किया गया चोरी गया माल।

आरोपी से बरामद किया गया चोरी गया माल।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!