High speed car collided with DP in Chhindwara | छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार कार डीपी से टकराई: टकराकर बाइक पर चढ़ी; कलेक्टर बंगले के पास बड़ा हादसा टला – Chhindwara News

छिंदवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। गुरैया नाका के पास कलेक्टर बंगले के समीप तेज रफ्तार एक्सयूव्ही (MP28ZA0551) डीपी से जा टकराई। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए, लेकिन एक खड़ा दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस
.
जानकारी के अनुसार, शहर की ओर से आ रही कार में रविंद्र सेठिया और उनका भतीजा सवार थे। सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार सीधे डीपी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभे में लगे डीपी और मीटर उखड़कर दूर जा गिरे। साथ ही वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल (MP28MT1775) भी चकनाचूर हो गई।
हो सकता था बड़ा हादसा
बिजली कंपनी के कर्मचारी शानू बैस ने बताया कि जिस गति से कार डीपी से टकराई, अगर ट्रांसफॉर्मर को नुकसान पहुंचता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रांसफॉर्मर फटने या बिजली के तारों के टूटने से कार में आग लगने और आसपास के लोगों के करंट की चपेट में आने का खतरा था।

स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन बेलगाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरैया पहुंच मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन बेलगाम गति से निकल रहे हैं। सड़क के चौड़ीकरण के बाद से वाहनों की गति और बढ़ गई है। यहां स्पीड ब्रेकर न होने से किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है।
Source link