A Student Commits Suicide In Kota, Apologizes To Parents In Suicide Note – Kota News – Kota News:कोटा में Mbbs छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता से मांगी माफी, लिखा
राजस्थान के कोटा जिले में एक और छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान बस्सी निवासी सुनील बैरवा के रूप में हुई है। वह कोटा में रहकर एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई, जिसके बाद वे गुरुवार सुबह कोटा पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Trending Videos
एएसआई मोहनलाल ने बताया कि छात्र का शव बुधवार देर रात उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। जब वह दिनभर किसी को दिखाई नहीं दिया, तो हॉस्टल के लड़कों ने उसके कमरे में जाकर देखा, जहां वह फंदे पर लटका हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
छात्र के कमरे की तलाशी में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने माता-पिता के सपने पूरे नहीं कर पाने की बात लिखी और परिजनों से माफी मांगी। पुलिस छात्र के फोन डिटेल्स और उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटा रही है।
कोटा में लगातार बढ़ रहे सुसाइड के मामले
कोटा में लाखों की संख्या में छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आते हैं। लेकिन, पिछले कुछ साल से पढ़ाई या अन्य मानसिक तनाव के चलते छात्रों द्वारा आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जनवरी 2025 से अब तक कोटा में 7 छात्रों ने सुसाइड किया है। छात्रों की सुसाइड से रोकने के लिए प्रशासन अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहा है। जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी भी छात्रों के बीच जाकर उन्हें मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए विभिन्न टिप्स दे रहे हैं।