Two arrested in religious conversion case | धर्म परिवर्तन मामले में दो गिरफ्तार: अलीराजपुर में धर्मांतरण से जुड़ी किताबें बरामद; केस दर्ज – alirajpur News

अलीराजपुर में शुक्रवार को धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि 4-5 लोगों की मौजूदगी में एक प्रार्थना सभा किया जा रहा था। जहां पर ईसाई गतिविधियों का बढ़ावा देने के साथ लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रलोभन भ
.
दरअसल, शिकायतकर्ता रोहित और आकाश के साथ विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी समेत बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया।
आरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे स्थानीय लोग।
आरोप था कि कुंवर सिंह भंगड़ा के घर पर 4-5 लोगों की मौजूदगी में धर्मांतरण का काम किया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के पास से धर्म परिवर्तन कराने से जुड़ी किताबें भी बरामद की है। आरोपी छगन पिता नानबु डावर निवासी अंबारी और कुंवर सिंह पिता कामता निवासी तीखी इमली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

धर्म परिवर्तन कराने की सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस।
थाना प्रभारी सोनू शितोले ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। जहां पर धर्मांतरण से संबंधित किताबें भी बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Source link