Cricketer Harbhajan Singh will come to Jaisinghnagar of Sagar today | आज सागर के जैसीनगर आएंगे क्रिकेटर हरभजन सिंह: क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबले में होंगे शामिल; सुरखी-राहतगढ़ के बीच होगा मैच – Sagar News

सागर जिले की सुरखी विधानसभा में आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला आज जैसीनगर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में मित्रता क्लब सुरखी और फ्रेंडस क्लब राहतगढ़ आमने-सामने होंगे। विशेष आकर्षण के रूप में प
.
आयोजक युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि 17 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पांच मंडलों से कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से मित्रता क्लब सुरखी और फ्रेंडस क्लब राहतगढ़ फाइनल में पहुंचे हैं।
विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार रुपए नकद और ट्राफी, जबकि उपविजेता को 51 हजार रुपए नकद के साथ ट्राफी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द मैच को एक मोटरसाइकिल भेंट की जाएगी।
गौरतलब है कि सुरखी विधानसभा में आयोजित इस क्रिकेट महाकुंभ में कुल 610 टीमों ने भाग लिया और यह टूर्नामेंट पिछले 90 दिनों से निरंतर खेला जा रहा है। इस आयोजन ने अपनी विशिष्टता के लिए लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी स्थान प्राप्त किया है।
हरभजन सिंह फाइनल मैच का अवलोकन करने के साथ-साथ विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करेंगे। इस आयोजन से क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति बढ़ते उत्साह को और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
Source link