Action will be taken against marriage gardens running without registration | बिना पंजीयन चल रहे मैरिज गार्डन पर होगी कार्रवाई: सीहोर में नियमों की अनदेखी और टैक्स न देने वाले संचालकों को जारी होगा नोटिस – Sehore News

नगर पालिका के सीएमओ ने राजस्व अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीहोर नगर पालिका ने बिना पंजीयन और नियमों की अवहेलना कर चल रहे मैरिज गार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। नगर पालिका के सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने राजस्व अधिकारी संजय शुक्ला को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
.
शहर में कई मैरिज गार्डन ऐसे हैं जो बिना पंजीयन के संचालित हो रहे हैं। ये गार्डन ग्राहकों से टैक्स तो वसूल रहे हैं, लेकिन नगर पालिका में व्यवसायिक कर जमा नहीं कर रहे। इससे नगर पालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है। शहर में आधा दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन और धर्मशालाएं हैं, जिनमें से कई का पंजीयन नहीं है।
नहीं कर रहे नियमों का पालन नियमानुसार, मैरिज गार्डन में पर्याप्त पार्किंग स्थल, अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा व्यवस्था होना अनिवार्य है। साथ ही गार्डन में नियमों की जानकारी बोर्ड पर प्रदर्शित करना भी जरूरी है। लेकिन कई गार्डन इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। पार्किंग स्थल की कमी के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है।
संचालकों को नोटिस जारी किया जाएगा कुछ पंजीकृत मैरिज गार्डन भी हैं जो लाखों रुपए के बकायादार हैं। नगर पालिका ने ऐसे सभी गार्डन संचालकों को नोटिस जारी करने और कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति संचालित होने वाले गार्डन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Source link