देश/विदेश

कौन है हैप्पी पासिया? जिसके टारगेट पर पूरा पंजाब, BKI का कमांडर कैसे बना ISI का सबसे भरोसेमंद पियादा

Last Updated:

पंजाब की कानून-व्यवस्था के लिए हैप्पी पासिया सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. वह जर्मनी में है और ISI के इशारे पर पंजाब पुलिस को टारगेट कर रहा है. NIA ने उस पर 5 लाख का इनाम रखा है.

हैप्पी पैसिया पर एनआईए ने पांच लाख का इनाम भी रखा है.

चंडीगढ़. पंजाब की कानून-व्यवस्था के लिए इस वक्त सबसे बड़ा सिरदर्द एक आतंकवादी बना हुआ है, जिसका नाम है हैप्पी पासिया और ठिकाना है जर्मनी. उसके टारगेट पर पूरा पंजाब और पंजाब पुलिस है. हाल ही में न्यूजीलैंड और अमेरिकी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों को न सिर्फ भारत के लिए बल्कि सभी देशों के लिए बड़ा खतरा करार दिया था. दोनों हो देशों ने एक-दूसरे से खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट भी शेयर की – इसी लिस्ट में एक नाम और शामिल था हैप्पी पैसिया.

खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर हैप्पी पासिया-भारत के खिलाफ ISI का सबसे भरोसेमंद पियादा बन चुका है. जिसकी हर चाल ISI द्वारा ऑपरेट की जा रही है. ISI के इशारे पर हैप्पी पासिया ने सीधे पंजाब पुलिस को टारगेट करना शुरू कर दिया. पिछले चार महीनों में पंजाब में पुलिस चौकियों पर हुए दर्जनभर हमलों में हैप्पी पासिया का नाम सामने आया है.

सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल फोरम पर खुद को पाक साफ दिखाने के लिए पाकिस्तान ने एक नई स्ट्रैटेजी तैयार की है – पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और अन्य आतंकी अब सिर्फ भारत के खिलाफ़ अन्य देशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों को फंडिंग और हथियार मुहैया करवाने का काम कर रहे हैं, जबकि ऑपरेशन के काम अन्य देशों में बैठे हैप्पी पासिया और जीवन फौजी जैसे आतंकियों को सौंपा गया है.

पंजाब में हुए अब तक 12 धमाकों का हैप्पी पैसिया से कनेक्शन सामने आया है. पंजाब में हुए धमाकों पर एक नजर…

24 नवंबर – अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया था. हालांकि, यह फटा नहीं. इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पैंसिया ने ली थी, जबकि इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पकड़ चुकी है. उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे.

27 नवंबर – गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था.

2 दिसंबर – एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. इस मामले में भी पुलिस ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हथियार बरामद किए गए थे.

4 दिसंबर – मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ, तो पुलिस ने हमला मानने से ही इनकार कर दिया. पुलिस का कहना था कि उनके एक कर्मी की बाइक का टायर फटा है. हालांकि, इलाके के पूर्व विधायक बिक्रम मजीठिया ने थाने की तस्वीरों के साथ इसे आतंकी घटना बताया था.

13 दिसंबर – अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. इस घटना की जिम्मेदारी भी हैप्पी पासिया और उसके साथी ने ली थी. इस घटना को भी रात के समय ही अंजाम दिया गया.

17 दिसंबर – इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया. सुबह जब खबर फैली तो पुलिस कमिश्नर और लोकल पुलिस ने इसे ब्लास्ट नहीं बताया, लेकिन दोपहर DGP पंजाब खुद अमृतसर पहुंचे और उन्होंने माना कि यह एक आतंकी घटना थी और बम फोड़ा गया था.

19 जनवरी – अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था. बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

16 जनवरी – अमृतसर जिले के गांव जैंतीपुर में रात को शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ.

3 फरवरी – अमृतसर के फतेहगढ़ चूडियां रोड स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया था. ये भी लो इंटेंसिटी धमाका था और पुलिस ने इसे ग्रेनेड हमला मानने से मना किया था.

14 फरवरी- गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर को टारगेट किया. यह लो इंटेंसिटी धमाका था.

15 मार्च – अमृतसर के ठाकुर द्धारा मंदिर पर हमला. आरोपी गुरसिदक सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया गया.

अब देखिए NIA के इस प्रेस नोट को जिसमें बकायदा हैप्पी की फ़ोटो के साथ उसे वांटेड लिस्ट में डाला गया है और उस पर 5 लाख का इनाम रखा गया है. ये इनाम चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक मामले में रखा गया है. पंजाब स्थित हैप्पी के घर का पूरा पता भी प्रेस नोट पर लिखा गया है. सूत्र बताते हैं कि हैप्पी पाकिस्तान ISI के टॉप लेवल के अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और खालिस्तानी आतंकी ग्रुप्स भी उसे भरपूर मदद कर रहे हैं ताकि पंजाब का माहौल खराब किया जा सके.

बीते दिनों पंजाब DGP की कॉन्फ्रेंस में कई मुख्य बातें कही गईं थीं…
* पंजाब सरकार ने 1 मार्च से नशा विरुद्ध युद्व शुरू किया है
* 1651 FIR दर्ज की गई हैं
* पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है
* SSP और SHO की परफॉर्मेंस का आंकलन उनको दिए गए टारगेट के आधार पर की जाएगी.
* युवाओं के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे और स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा.
* थाने में मुंशी का कार्यकाल 2 साल का तय किया जाएगा.
* इंटेलिजेंस के मुताबिक इस मिशन का काफी असर हो रहा है.
* और बॉर्डर से आ रही सप्लाई को यहां कोई कलेक्ट नहीं कर रहा

इसलिए पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI की रणनीति है कि पंजाब में माहौल खराब कराया जाए शांति भंग की जाए और इस मिशन को बाधित किया जाए. पाकिस्तान के मास्टर्स और गैंगस्टर को सबक सिखाएंगे और वो कोई हरकत नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा था, “हमें पता है कि पाकिस्तान को कैसे चोट पहुंचानी है. बुलेट का जवाब बुलेट से कोई अग्रेसिव पॉलिसी नहीं है, ये सेल्फ डिफेंस पॉलिसी है, अगर हमारे ऊपर गोली चलती है तो पुलिस गोली चलाती है. हमारा मकसद कानूनी प्रक्रिया के तहत अपराधी को कोर्ट से सज़ा दिलवाना है.”

homenation

कौन है हैप्पी पासिया? बना ISI का सबसे भरोसेमंद पियादा, टारगेट पर पूरा पंजाब


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!