मध्यप्रदेश

रीवा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जनवरी माह तक पूरा करने के निर्देश | Instructions to complete the construction work of Rewa Sports Complex by the month of January

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Instructions To Complete The Construction Work Of Rewa Sports Complex By The Month Of January

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जिला खेल अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जनवरी माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विंध्य क्षेत्र के खिलाड़ियों और आमजनों के लिए बड़ी सौगात है। यहां फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी टेबल टेनिस, कुश्ती सहित अन्य खेलों के प्रशिक्षण की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थापित होने वाले सभी खेल उपकरणों की समय पर स्थापना कराएं। इसका निर्माण पूरा होने के बाद खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में समस्त प्रक्रियाएं सुनिश्चित कर लें। जिस तरह बड़े खेल संस्थानों का संचालन किया जाता है। उसी तरह इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का भी संचालन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित जिला खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।

फिलहाल जिम स्थापित कर दिया गया है। एथलेटिक्स ट्रैक बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए प्रारंभिक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली गई है। बनाए गए ट्रैक पर सिंथेटिक ट्रैक लगाई जाएगी। बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी और टेबल टेनिस के लिए हॉल तैयार हो गए हैं। आवश्यक खेल उपकरणों को एक माह में स्थापित कर दिया जाएगा। निरीक्षण के समय निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!