मध्यप्रदेश

Mp News Administrative Surgery After Violence In Mauganj Newly Arrived Collector And Sp Took Charge – Madhya Pradesh News

मऊगंज जिले के गड़रा गांव में हाल ही में हुई हिंसा और पुलिस अधिकारी सहित एक युवक की हत्या के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए तत्कालीन कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर का तबादला कर दिया। उनकी जगह नए कलेक्टर संजय जैन और एसपी दिनेश सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Trending Videos

नवागत कलेक्टर और एसपी ने गुरुवार को रीवा पहुंचकर संभाग आयुक्त बीएस जामोद और प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडे से मुलाकात की। अधिकारियों से आवश्यक दिशा-निर्देश लेने के बाद दोनों ने मीडिया से बातचीत की। एसपी दिनेश सोनी ने कहा कि जिले में सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, हम समाज के हर वर्ग में समन्वय स्थापित कर शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखेंगे।

यह भी पढ़ें: हार्डवेयर व्यापारी हत्याकांड मामले में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, कलेक्टर संजय जैन ने कहा कि शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगा और जिले में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। गौरतलब है कि मऊगंज में हुई इस हिंसक घटना ने प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया था। अब नए अधिकारियों की नियुक्ति के बाद जिले में हालात को नियंत्रित करने और प्रशासनिक सुधार लाने की कवायद शुरू हो चुकी है। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!