Used To Steal Bikes And Take Them To Chhattisgarh Prepare Fake Documents And Sell Them – Madhya Pradesh News

क्राइम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल शहर सहित आसपास के क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साइकलों को कोतवाली पुलिस ने जब्त करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 27 बाइक बरामद की है। जिन्हें सुबह ट्रक के माध्यम से कोतवाली लाया गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
जानकारी के अनुसार शहर सहित आसपास के क्षेत्र से एक आरोपी बाइक चोरी कर मध्यप्रदेश का बार्डर पार कर छत्तीसगढ़ के जनकपुर पहुंचा देता था। वहां, गिरोह के अन्य सदस्य वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार उन्हें कर बेचने का काम करते थे। पुलिस ने अब इस मामले में कुल 5 सदस्यों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम आरेपियों से अलग-अलग पूछताछ करने में जुटी हैं। पुलिस के बताए अनुसार पूछताछ के बाद और भी बाइकों को बरामद किया जाएगा।
कैसे हुआ खुलासा?
कुछ दिनों पहले पुलिस लाइन पटेल नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई। फरियादी ने थाने पहुंचकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसके जरिए आरोपी की पहचान की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश गोंड शहडोल के आसपास क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर छत्तीसगढ़ के जनकपुर पहुंचने का काम करता था। उसके आधार में पुलिस ने अब तक कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि अब तक चोरी की 27 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही पूरे मामले पर खुलासा किया जाएगा। मामले की जांच जारी है, जिसमें और बातें खुलकर सामने आएंगी।
Source link