मध्यप्रदेश
An old man was beaten up in a liquor dispute in Satna | सतना में शराब के विवाद में बुजुर्ग की पिटाई: 55 वर्षीय आदिवासी को दो लोगों ने पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती – Satna News

सतना के मझगवां क्षेत्र में स्थित बरहा गांव में गुरुवार दोपहर को 55 वर्षीय आदिवासी रामपाल कोल को गांव के ही दो लोगों ने बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद घायल रामपाल को पहले मझगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिल
.
शराब की पैकारी से जुड़ा है मामला पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला शराब की पैकारी से जुड़ा है। ग्रामीणों के अनुसार, रामपाल अपने घर में लोगों को शराब पिलाते थे। इसी कारण उनका गांव के शुक्ला परिवार से पुराना विवाद चल रहा था।
एएसपी विक्रम सिंह कुशवाह के मुताबिक, शुरुआत में गाली-गलौज हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Source link