नर्मदा एक्सप्रेस का छत्तीसगढ़ के बेलगहना व करगी रोड स्टेशन पर भी हॉल्ट | Halt of Narmada Express at Belgahna and Kargi Road stations of Chhattisgarh

भोपाल41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर गाड़ी संख्या 18233/34 नर्मदा एक्सप्रेस को बिलासपुर मंडल के बेलगहना एवं करगी रोड स्टेशन पर प्रायोगिक हाॅल्ट दिया गया है। 2 मिनट के इस हाॅल्ट को 5 फरवरी से रेलवे दोनों दिशाओं में लागू किया जाएगा।
ऐसी रहेगी नई समय-सारणी
गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस बेलगहना स्टेशन पर रात 12.31 बजे पहुंचकर, 12.33 बजे रवाना होगी। फिर ये ट्रेन 12.46 बजे करगी रोड स्टेशन पहुंचेगी, यहां से 12.48 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस करगी रोड स्टेशन पर रात 12.26 बजे पहुंचकर रात 12.28 बजे यहां से रवाना होगी। फिर ये ट्रेन रात 12.42 बजे बेलगहना स्टेशन पहुंचकर रात 12.44 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
शिप्रा और कोलकाता-मदार एक्सप्रेस निरस्त
पूर्व रेलवे, हावड़ा मण्डल के वर्धमान स्टेशन पर पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के चलते 2 जोड़ी ट्रेनो को निरस्त किया गया है। जिसमे गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस 7 फरवरी को, 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस 9 फरवरी को, 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 9 फरवरी को, 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 6 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। भोपाल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सूबेदार सिंह ने बताया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। जिन यात्रियों के टिकट निरस्त हुए हैं उनको नियमानुसार रिफंड किया जाएगा।
Source link