पटना-बेंगलुरु से कोलंबो तक… 30 प्लेन में बम की कॉल से दशहत, खाली कराए गए विमान, एयरपोर्ट पर बेहाल पड़े लोग

नई दिल्ली. शनिवार का दिन लोगों के लिए परेशानियों से भरा रहा. 30 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम होने की धमकी से अफरतफरी का माहौल रहा. बॉम्ब थ्रेट के चलते विमानों को खाली करवाकर उसकी जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो सके. इसका खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ा. दर्जनों फ्लाइट्स मे बम होने की धमकी के चलते पटना से बेंगलुरु और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो तक यात्री परेशान रहे. एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर विमान को आइसोलेट किया गया और उसके बाद उसकी सुरक्षा जांच की गई. इन सब गतिविधियों के बीच यात्रियों को विमान को खाली भी करवाया गया. सैकड़ों की तादाद में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आकासा एयर से लेकर इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा जैसी एयरलाइन कंपनी के विमानों को बम की धमकी मिली थी.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को घरेलू के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकियां मिली थीं. बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके चलते दरभंगा से लेकर चंडीगढ़, बेंगलुरु और कोलंबो तक सुरक्षाकर्मी हलकान रहे. कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तो इमरजेंसी घोषित कर दिया गया, ताकि विमान की लैंडिंग के बाद उसे आइसोलेट कर सिक्योरिटी चेक किया जा सके. दर्जनों की संख्या में फ्लाइट्स के प्रभावित होने से सैकड़ों की तादाद में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर भी भीड़-भाड़ वाली स्थिति रही.
Colombo bound Indian Airliner gets a bomb threat; Emergency declared at Bandaranaike international airport. All onboard swiftly evacuated: pic.twitter.com/kCTVZriHTV
— Sidhant Sibal (@sidhant) October 19, 2024