देश/विदेश

NEET PG 2024: 300 शहर, 1000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र, NBEMS ने नीट पीजी 2024 के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

नई दिल्ली (NEET PG 2024 Admit Card). नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में है. नीट पीजी एडमिट कार्ड बैच वाइज जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड से जुड़ी डिटेल्स एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक करते रहें. वेबसाइट के होमपेज पर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके लॉग इन क्रेडेंशियल के जरिए नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

नीट पीजी परीक्षा 23 जून, 2024 (रविवार) को है (NEET PG 2024). इस साल भी बड़ी संख्या में युवा नीट पीजी परीक्षा देंगे. नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस अभी से शेयर कर दी हैं. नीट पीजी परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी. हाल ही में आपने देखा होगा कि हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित यूपीएससी परीक्षा केंद्र में एक कैंडिडेट के लेट होने पर उसे एग्जाम देने से रोक दिया गया. इसलिए ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए एक्सट्रा टाइम लेकर ही घर से निकलें.

NEET PG Guidelines: नीट पीजी 2024 दिशा-निर्देश
NBEMS ने नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए गाइडलाइंस शेयर की हैं. इनके मुताबिक, कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की कॉपी, सरकार द्वारा जारी वैलिड फोटो आईडी की ओरिजिनल हार्ड कॉपी और एमबीबीएस योग्यता के परमानेंट/अनंतिम एसएमसी/ एमसीआई/ एनएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी साथ लेकर जाना होगा. जो भी कैंडिडेट्स चेकिंग व डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के दौरान ये दस्तावेज नहीं दिखा पाएंगे, उन्हें नीट पीजी परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- NEET में कितने मार्क्स पर मिलती है AIR 1? पिछले 4 सालों के ग्राफ से समझें फर्क

NEET PG Exam Centre: नीट पीजी के लिए कितने परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे?
नीट पीजी परीक्षा देशभर के 300 शहरों में होगी. इसके लिए 1000 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे. नीट पीजी परीक्षा 23 जून, 2024 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच होगी. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाता है. बता दें कि NBEMS द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक/ मेरिट स्थान हासिल करने के बारे में अभ्यर्थियों को कोई ईमेल या मैसेज नहीं भेजा जाता है.

यह भी पढ़ें- 66 सवाल, 198 अंक, कब होगी कैट परीक्षा? जानिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो किए जा सकते हैं-

1- नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर नीट पीजी एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

3- अब रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करके लॉग इन करें.

4- नीट पीजी प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

यह भी पढ़ें- कुछ मिनटों की देरी.. बर्बाद हुआ पूरा साल, वायरल हुआ UPSC एस्पिरेंट का वीडियो

Tags: Admit Card, Entrance exams, NEET, Neet exam


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!