A young man died in Indore gang | इंदौर रंगपंचमी गेर में पहली बार हादसे से मौत: टैंकर की चपेट में आया युवक; सुबह पुलिस अधिकारी ने टोका था, सीएम ने जताया दुख – Indore News

इंदौर में रंगपंचमी की गेर के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पहली बार किसी की जान गई। 24 वर्षीय सनी मौर्य की टैंकर के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। इस घटना से कुछ घंटे पहले ही एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित सिंह ने गेर शुरू होने से पहले उसे टोका था।
.
रंगपंचमी की गेर में शामिल होने आए सनी मौर्य (निवासी रुक्मिणी नगर) पर टैंकर का पहिया चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एमजी रोड पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
सनी मौर्य पर टैंकर का पहिया चढ़ गया था, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल पहुंचाया था।
गेर शुरू होने से पहले एडिशनल सीपी अमित सिंह ने सनी को रोका और उससे पूछा कि वह वहां क्यों घूम रहा है। सनी ने जवाब दिया कि वह गेर में शामिल होने आया है। कुछ घंटे बाद हादसे की सूचना और मृतक की तस्वीर देखकर अधिकारी भी स्तब्ध रह गए।

गेर में हादसे का शिकार हुआ मृतक सनी।
मृतक की पहचान और पारिवारिक स्थिति
सनी की पहचान उसकी मौत के करीब एक घंटे बाद सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के जरिए हुई। दोस्त राहुल सेन ने तस्वीर देखकर उसकी पहचान की और परिवार को सूचना दी। सनी की मां मीरा दिव्यांग हैं, जबकि उसके दो छोटे भाई संदीप और सूरज प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं। पिता धर्मेंद्र मौर्य का 2013 में निधन हो गया था।

एडिशनल सीपी अमित सिंह का यह फोटो 2024 इंदौर की गेर का है।
सीएम ने जताया दुख, 4 लाख की सहायता की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस गेर में शामिल होना था, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही उन्होंने कार्यक्रम रद्द कर दिया। इंदौर एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, “भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। मैं अपनी ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा करता हूं। त्योहारों को सुरक्षित और हर्षोल्लास से मनाना आवश्यक है, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।” इसके बाद मुख्यमंत्री बिना गेर में शामिल हुए उज्जैन रवाना हो गए।
पहली बार रंगपंचमी गेर में हादसे से मौत
टोरी कॉर्नर गेर के संचालक शेखर गिरी ने बताया कि 75 साल के गेर इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी हादसे में जान गई हो। इस घटना के बाद गेर आयोजन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है।
Source link