लागत 7000, आमदनी 70 हजार; धान-गेंहू नहीं, इस सब्जी की खेती से किसान की बदली किस्मत

रितेश कुमार/समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के किसान इन दिनों हरी सब्जी की फसल खेतों में बड़े पैमाने पर लगा रहे हैं. ऐसे में कई किसान हरी सब्जी की फसल लगाकर बेहतर मुनाफा भी कमा रहे हैं. ऐसे ही जिले के वासुदेवपुर के किसान हैं, जिनका नाम है इंद्रमणि कुमार. उन्होंने अपने 7 कट्ठा खेत में भिंडी की फसल लगाई है. इस फसल से वह बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफा भी कमा रहे हैं. किसानों ने बताया कि पहले हम धान, गेहूं, मक्का एवं दलहन की खेती करते थे.
लेकिन, उन फसलों में लागत के अनुकूल मुनाफा नहीं हो रहा था. जिसके कारण हमें और मजदूरों को भी काफी परेशानी होती थी. इसके बाद हमने खेतों में सब्जी की फसल लगाने का फैसला लिया. किसान इंद्रमणि कुमार अपने 7 कट्ठा खेत में भिंडी की खेती करते हैं. खेत में फसल पहली बार लगने के कारण उक्त किसान ने मजदूरों के साथ-साथ खुद भी खेतों में काड़ी मेहनत की है. इसके बाद करीब एक महीने बाद भिंडी थोड़ी बहुत निकलनी शुरू हो गई.
हर दिन 4 से 5 क्विंटल भिंडी की उपज
जिसे देखकर किसानों का चेहरा खिलने लगा. धीरे-धीरे फसल निकलती गई और धीरे-धीरे उत्पादन भी बढ़ता गया. उसके बाद हर दिन किसान के खेत से तकरीबन 4 से 5 क्विंटल भिंडी निकलने लगी, जिससे शहर की मंडी में उक्त किसान हरी सब्जी बेचने लगे.
महीने का 60 से 70 हजार फायदा
बातचीत के दौरान किस इंद्रमणि कुमार ने बताया कि खेती करने में करीब प्रति कट्ठा एक हजार रुपए खर्च आया है. वहीं अगर लागत की बात करें तो 7 हजार रुपए खर्च हुआ है. कड़ी मेहनत और खर्च के बावजूद वर्तमान में हमारे खेत में करीब 4 क्विंटल भिंडी की फसल निकल रही है. जिसे हम मार्केट में अच्छे दामों में बेच लेते हैं. वहीं अगर बात करें तो महीना का तो महीने में करीब 60 से 70 हजार रुपए का मुनाफा हो जाता है. जो अन्य खेती के मुकाबले इस फसल में बेहतर उत्पादन के साथ बेहतर मुनाफा हो रहा है.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 14:19 IST
Source link