फ्रांस: 7 मंजिला इमारत में लगी आग, 5 बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

हाइलाइट्स
फ्रांस के ल्योन शहर के पास 7 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी आग
3 से 15 साल तक के 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, गृहमंत्री ने जांच की बात कही
पेरिस: फ्रांस (France) के एक शहर की एक इमारत में आग लगने के कारण 5 बच्चों समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. फ्रांस के ल्योन शहर के पास वाउलक्स-एन-वेलिन में एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार तड़के आग (Fire) लगने से 5 बच्चों समेत 10 की मौत हो गई. ये बच्चे 3 साल से 15 साल की उम्र के थे. बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सात मंजिला इमारत में आग फैलने से अन्य चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. आग अब बुझ गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में इमारत के ऊपर धुएं के विशाल, काले बादल उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फ्रांस के गृहमंत्री ने बताया कि इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए 180 दमकलकर्मी लगे हुए थे. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. फ्रांस के गृहमंत्री ने इस घटनाक्रम के जांच की बात कही है. फ्रांस के एक स्थानीय अखबार के मुताबिक इमारत के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति मोहम्मद ने बताया, “मैं लोगों की चीख से जाग गया था. हम लोगों की मदद करना चाहते थे, लेकिन धुआं बहुत ज्यादा था.”
तड़के 3 बजे लगी आग
बताया गया कि यह आग आज सुबह तड़के तीन बजे लगी. जिसके बाद वहां लोगों के चीखों की आवाजें सुनाई देने लगीं. एक स्थानीय समाचार पत्र से इमारत के पास रहने वाली रिडा ने बताया, “मैंने अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजा है. घटना के बाद से वह सदमे में है. इस तरह की चीखें, दर्दनाक आवाजें सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ.” सरकार ने फिलहाल पूरे घटनाक्रम के जांच की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire, France, World news, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 14:54 IST
Source link