कांग्रेस उम्मीदवार को क्षेत्र की महिलायें खदेड़ कर भगायेंगी- बबलू शुक्ला

जिले की बिजावर विधान सभा से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर चरण सिंह यादव ने बीते दिनों एक बयान में पूरे क्षेत्र की महिला शक्ति को अपमानित कर डाला। जिसकी आम जनता के बीच कटु भर्त्सना हो रही है।
कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला (बबलू) को बदनाम करने के चक्कर में कह डाला कि बिजावर क्षेत्र की महिलायें गली-गली शराब बेंच रही हैं। जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा उम्मीदवार राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे क्षेत्र की माताओं-बहनों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का ऐसा बयान अत्यंत घृणित, अपमानजनक और आपत्तिजनक है।जिसकी मैं घोर निंदा करता हूँ।
उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र की नारी शक्ति इसका हिसाब कांग्रेस उम्मीदवार को यहाँ से खदेड़ कर लेगी। अभी उसका पाला शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति से पड़ा नहीं है। हमारी सम्मानित मातृ शक्ति का अपमान करने वाले को महिलायें बेलन और डंडे से सबक सिखाने आतुर हैं।