Chaos During Holi: Bloody Clash Between Two Parties Over A Trivial Matter, A Dozen People Injured – Madhya Pradesh News
ये भी पढ़ें- होली पर मुरैना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ से अधिक का 31 क्विंटल गांजा भरा ट्रक पकड़ा
घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल, पन्ना भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल व्यक्तियों की पहचान
संघर्ष में पहले पक्ष के अरविंद कुशवाहा (32 वर्ष) और रविंद्र कुशवाहा (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष में हीराबाई (40 वर्ष), राजा बाबू (22 वर्ष), बाराती (27 वर्ष), रूपलाल (40 वर्ष) और फूलबाई अहिरवार (60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- माता-पिता ने छोड़ा नाबालिग का साथ तो दरिंदा बना सगा भाई, दुष्कर्म के लिए अब 20 साल की काटेगा सजा
मामले की जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि विवाद की असल वजह का पता लगाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
Source link