पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र ने कहा, विपक्षी राज्य वैट कम करें

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार ने विपक्षी राज्यों पर निशाना साधा और कहा कि वे अपने प्रदेशों में वैट कम नहीं कर रहे, जिसकी वजह से ईंधन की कीमत ज्यादा है. लोकसभा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सुबह करीब 11. 55 बजे पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर जवाब देते हुए विपक्ष की राज्य सरकारों को आड़े हाथ लिया और पूछा कि क्यों वो अपने राज्य में वैट कम नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान जिन राज्यों का जिक्र किया उनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diesel, Hardeep Singh Puri, Petrol
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 17:46 IST
Source link