देश/विदेश

पुलिस को शक हुुआ तो गाड़ी रोकी, 2 महिला मिली, फिर 2 बच्ची, 2 लाइनर भी पकड़ाया और मास्टरमाइंड की गर्दन तक पहुंच गए हाथ – News18 हिंदी

पटना. बिहार की राजधानी पटना में बच्चों को बेचने का एक बड़ा रैकेट चल रहा है जिसका खुलासा पटना पश्चिम के सीटी एसपी अभिनव धीमान ने किया है. इस रैकेट में शामिल मुख्य सरगना डॉक्टर परमानंद यादव के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो नवजात बच्चियों को भी बरामद किया गया है जिसका सौदा किया गया था.

सीटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि विशेष जांच अभियान के दौरान दानापुर एएसपी के नेतृत्व में खगौल पुलिस की जांच चल रही थी. एक गाड़ी पर शक हुआ और उसमें दो महिला पकड़ी गयी. उससे साथ दो नवजात बच्ची को भी बरामद किया गया. इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसकी निशानदेही पर दो लाइनर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. जब पूछताछ आगे बढ़ी तो एक बड़ा मामला खुलकर सामने आया.

पुलिस ने बताया कि पटना के बाईपास में होम्योपैथी की दुकान चलाने वाले डॉक्टर परमानंद यादव, जो मणिपाल हॉस्पिटल चलता है वह बच्चा बेचने का मास्टरमाइंड था. उसकी पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर बख्तियारपुर के रहने वाले नवीन के अस्पताल में भी छापेमारी की गयी, जहां से एक नवजात शिशु बरामद किया गया. इस मामले में मास्टरमाइंड की भूमिका निभा रहे डॉक्टर नवीन को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह फरार हो गया.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में बच्चों के बचने खरीदने के लिए इस्तेमाल कैश भी बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि एक बच्चे की 50000 में खरीद होती थी. हालांकि, दोनों बच्चियों ही बरामद की गई है, जिसको लेकर के पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर इसमें पेरेंट्स की भी भूमिका है या नहीं. फिलहाल इस मामले में 10 लोग गिरफ्तार हैं और उनसे पूछताछ चल रही है.

पटना जिला के दानापुर और खगौल पुलिस ने एक बड़े रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है और इस मामले में आगे की जांच की कार्रवाई भी की जा रही है. इस रैकेट के खुलासे में खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार और दानापुर एएसपी दीक्षा का महत्वपूर्ण रोल रहा है. उनकी टीम ने ही इस बड़े रैकेट का खुलासा किया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

Tags: Bihar crime news, Bihar News, Danapur news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!