मध्यप्रदेश
So far 351.3 mm rain has occurred in Rewa | रीवा में अब तक 351.3 मिलीमीटर बारिश: पिछले साल दर्ज हुई थी 460.3 मिलीमीटर बारिश – Rewa News

जिले में एक जून से अब तक कुल 351.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। रीवा में 13 अगस्त को 6.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार को सर्वाधिक 21 मिलीमीटर बारिश सिरमौर तहसील में दर्ज की गई।
.
इस बारे में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि तहसील हुजूर में 414.4 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 204.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 587 मिलीमीटर, सिरमौर में 383.2 मिलीमीटर, त्योंथर में 195.5 मिलीमीटर, सेमरिया में 267 मिलीमीटर, मनगवां में 510 मिलीमीटर और तहसील जवा में अब तक 249 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 460.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जबकि जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।
Source link