मध्यप्रदेश

The miscreants broke the locks of five houses, stole cash, silver jewelery and bikes | बदमाशों ने पांच घरों के ताले तोड़े, कैश, चांदी के जेवर और बाइक चोरी

शिवपुरी23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी बदरवास नगर के दो वार्डों में अज्ञात बदमाशों ने 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात छह घरों के ताले तोड़ दिए। पांच घरों से कैश, चांदी के जेवर, बाइक आदि चोरी चली गई है। जबकि छठवें घर में परिजनों के जागने पर बदमाश भाग निकले। एक ही रात में अलग अलग जगह चोरियों से नगर में दहशत का माहौल है। रात के समय कई बार लाइट गई और इसका फायदा चोरों ने उठाया। पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक गोपाल मोहल्ला में पूर्व पार्षद 14 बद्री प्रसाद रजक के घर से बदमाश तीन मोबाइल, 3 हजार रु. कैश चोरी करे ले गए। मनीष कुशवाह के धर से 2500 रु. चोरी गए हैं। बदमाशों ने महेंद्र कुमार के मकान से बक्से का ताला तोड़कर चांदी की पायलें, करधौनी व 2 हजार रु. कैश चोरी कर लिए हैं।

बनवारी कुशवाह के घर की अलमारी से 5 हजार रु. कैश चोरी गया है। वार्ड 7 वन विभाग ऑफिस के पीछे राहुल जाटव के घर से बदमाश बाइक चोरी करके ले गए हें। पुनीत शर्मा के घर बदमाश पहुंचे तो परिजन जाग गए। इस कारण बदमाश छठवें घर से चोरी करने में असफल रहे। टीआई नरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रहे हैं। बता दें कि टीआई यादव ने हाल ही में बदरवास थाने का पदभार संभाला है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!