मध्यप्रदेश

Stole lockets from children’s necks during Bhagwat Katha | भागवत कथा में बच्चों के गले से लॉकेट चुराया: शिवपुरी में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार; सोने का लॉकेट बरामद – Shivpuri News


शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस ने भागवत कथा में नाबालिगों के गले से सोने के लॉकेट चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया है।

.

पिछोर के बाचरौन गांव के बीजासन माता मंदिर में चल रही भागवत कथा के दौरान यह वारदात हुई। दो और तीन मार्च को दो अलग-अलग बच्चों के गले से लॉकेट चोरी किए गए। अभि साहू और आरुषि साहू नाम के बच्चों के परिजनों ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई के अनुसार, पुलिस ने खनियाधाना के नयागांव निवासी विवेक उर्फ दम्मा को गिरफ्तार किया है। विवेक भूरेलाल बंशकार का बेटा है। दूसरा आरोपी राहुल लोधी अभी फरार है। वह भौंरट थाना खनियाधाना का रहने वाला है। पुलिस राहुल की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!