मध्यप्रदेश

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मांगों को लेकर निकाला पैदल मार्च | Anganwadi center closed due to demands of Anganwadi workers and assistants


अनूपपुर35 मिनट पहले

आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन 26 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। 26 फरवरी को आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भूख हड़ताल पर थी। सोमवार को आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका इंदिरा तिराहे के पास आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रख कर इंदिरा तिराहे से तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर तहसीलदार भागीरथी लहरें को ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए किया जाए। जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण आसानी से हो पाए।

प्रमुख मांगे

  • मजदूर विरोधी श्रम सहिताओं को वापस लिया जाए एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी की श्रेणी में शामिल कर सहायिकाओं को न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दिया जाए।
  • आंगनवाड़ी केन्द्रों का भवन किराया कहीं 1 वर्ष से कही 5-6 माह से भुगतान नहीं हुआ हैं। जिसके कारण मकान मालिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किराया तत्काल भुगतान करने व आंगनवाड़ी केंद्र खाली करने के लिए परेशान कर रहे हैं। आगनबाड़ी भवन किराया तत्काल भुगतान किया जाए।
  • पर्यवेक्षक के रिक्त 100 प्रतिशत पदों को योग्य आंगनवाड़ी कर्मियों एवं कार्यकर्ताओं के रिक्त 100% पदों को योग्य सहायिकाओं के पद भरा जाए। 10 वर्ष वरिष्ठता के स्थान पर 5 वर्ष वरिष्ठता की जाए।
  • कोरोना काल में आगनबाड़ी कर्मियों को 10 हजार रुपए अतिरिक्त राशि देने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। जो आज तक प्राप्त नहीं हुई तत्काल भुगतान कराया जाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!