टीम इंडिया ने PCB के अरमानों पर फेरा पानी, अब पाकिस्तान में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम
Champions Trophy 2025 Final Venue and Date: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ और भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करारा झटका लगा है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन इसका फाइनल पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा, ये भी अब तय हो गया है। इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि जिस देश के पास इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी है, वहां खिताबी मुकाबला ही नहीं होगा। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है।
अब 9 मार्च को फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब 9 मार्च को होने वाले फाइनल में पहुंच चुकी है। आईसीसी ने पहले ही ये तय कर दिया था कि अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचती है तो पाकिस्तान में फाइनल नहीं होगा। भले ही पाकिस्तान के पास इस टूर्नामेंट की मेजबानी है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इन्कार दिया था, ऐसा टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। भारत ने अपने सभी तीन लीग मैच दुबई में ही खेले और सेमीफाइनल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला भी इस स्टेडियम पर खेला गया।
आईसीसी ने शेड्यूल जारी करते वक्त ही कर दिया था साफ
आईसीसी की ओर से जब चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया गया था, तभी कहा गया था कि एक सेमीफाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा और भारत का सेमीफाइनल दुबई में होगा। साथ ही ये भी कहा गया था कि अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी भिड़ंत भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल में नहीं जा पाती है तो फिर लाहौर में ही फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया की जीत के साथ अब फाइनल का वेन्यू भी तय हो गया है। तारीख तो पहले से ही 9 मार्च की पक्की हो चुकी थी।
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम से होगा भारत का फाइनल
अभी ये तय नहीं है कि भारत का फाइनल में मुकाबला किससे होगा। 5 मार्च की शाम को इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। दूसरे सेमीफाइनल में लाहौर में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी। पाकिस्तान में इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी का ये आखिरी मुकाबला होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो लाहौर से सीधे दुबई पहुंचेगी और वहीं पर फाइनल में भारत से उसका मुकाबला होगा। भारतीय टीम पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2013 में भी भारत ने इंग्लैंड को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया था। अब भारत के पास एक और आईसीसी खिताब जीतने का मौका है।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली ने ध्वस्त किया शिखर धवन का रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए नंबर वन भारतीय बल्लेबाज