मध्यप्रदेश

The event was organized at Hanuman Mandir, located at MOG Lines, Indore. | इंदौर के एमओजी लाइंस स्थित हनुमान मंदिर में आयोजन: तपोनिष्ठ संत लादुनाथ महाराज का बरसी महोत्सव 2 जून से – Indore News


मालवा- निमाड़ व मारवाड़ के तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज का 30वां बरसी महोत्सव और मंदिर का स्थापना दिवस 2 और 3 जून को मनाया जाएगा। कार्यक्रम माली मोहल्ला एमओजी लाइंस स्थित महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरु आश्रम पर किया जाएगा। आयोजन महंत रामकिशन महाराज के सान्

.

भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, रोहित सियोटा और रामलाल सभरवाल ने बताया कि दो जून को सुबह 8 बजे रामायण पाठ के साथ दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। तीन जून को सुबह 10 बजे रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। पूजन-अर्चन और हनुमानजी की आरती की जाएगी। शाम 5 बजे भजन संध्या होगी, जिसमें भजनगायक द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर राजस्थान, मालवा, निमाड़ के अनेक संत और शहर के धर्मस्थलों के संत -विद्वान पुष्पांजलि अर्पित करने आएंगे। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!