मध्यप्रदेश
Car stolen from UP found in Anuppur | यूपी से चोरी कार अनूपपुर में मिली: पुलिस ने हाईवे-43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे से जब्त किया – Anuppur News

अनूपपुर पुलिस ने रविवार को यूपी से चोरी एक कार को बरामद किया है। दरअसल, 2 मार्च को पुलिस को नेशनल हाईवे 43 के किनारे एक आम के पेड़ के नीचे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी रहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की, तो कार पर कोई नंबर
.
पुलिस की जांच में कार से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। कार के चेसिस और इंजन नंबर की जांच की गई। पता चला कि कार मालिक ने (UP-53-DL-1695) थाना कैंट गोरखपुर में चोरी की दर्ज कराई है।
Source link