देश/विदेश

पंजाब के मंत्री का आदेश, डिजीलॉकर में डॉक्‍यूमेंट दिखाने पर नहीं कटेगा चालान

चंडीगढ़. पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने संबंधित विभागों को सडक़ हादसों में हो रही मौतों की दर 50 प्रतिशत कम करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद् की अहम बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले एक बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सडक हादसों में हो रही मौतों को कम करने पर जोर दिया था. साथ ही बताया था कि पंजाब में सड़क हादसों में रोजाना 14 लोगों की मौत हो जाती है जो काफी चिंताजनक है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि तेज और आधुनिक इमरजेंसी देखभाल सुविधाओं के द्वारा 10 में से 3 लोगों को सीधे तौर पर बचाया जा सकता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इमरजेंसी और ट्रॉमा देखभाल सुविधाओं को और ज्‍यादा दुरुस्‍त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में लेवल-2 के पांच ट्रॉमा केयर सेंटर खन्ना, जालंधर, पठानकोट, फिरोजपुर और फाजिल्का में बने हुए हैं, जहां स्टाफ की कमी पूरी होने से सडक हादसों में मृत्यु दर कम करने की दिशा में मदद मिल सकती है.

इसके अलावा यह फ़ैसला भी लिया गया है कि राज्य में चल रहीं सभी एंबुलेंस जैसे एनएचएआई (1033), परिवहन विभाग (112), स्वास्थ्य विभाग (108) आदि को एक ऐप के द्वारा एक प्लेटफॉर्म पर लाकर पब्लिक फ्रेंडली बनाया जाएगा. इसी तरह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और स्थानीय सरकार विभागों के अंतर्गत आने वाले अधिक हादसों वाले स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने के भी आदेश दिए. इसके लिए सम्बन्धित विभागों के सिविल इंजीनियरों को 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण कोर्स करवाया जाएगा.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

बैठक के दौरान यह फ़ैसला भी लिया गया कि सडक़ों से सम्बन्धित सभी एजेंसियाँ जैसे कि एन.एच.ए.आई., लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और स्थानीय सरकार विभाग द्वारा, ख़ासकर सडक़ के दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों और हाईवेज के एंट्री एवं एग्जिट स्थानों पर अगले 2 महीनों के दौरान बोर्ड लगाए जाएंगे। दो महीनों के उपरांत इस सम्बन्धी की गई कार्यवाही की परिवहन मंत्री स्वयं समीक्षा करेंगे।

उन्होंने कहा कि भूसा ढोने वाले और सरिया लादकर ले जाने वाले वाहनों और भारी वाहनों के पीछे लोहे की रॉड लगाना सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ इस धुंध के सीजन में ट्रैक्टर- ट्रॉलियां, तीन पहिया और दो पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की विशेष मुहिम शुरु की जाए. इस विशेष मुहिम में राज्य के सभी एसडीएम और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे.

डिजीलॉकर के दस्तावेज़ दिखाने पर नहीं कटेगा चालान-मंत्री

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि एडीजीपी (ट्रैफिक़) को हिदायत दी जाती है कि चालक द्वारा डिजीलॉकर में कोई भी दस्तावेज पेश करने पर उसे मान्यता दी जाए. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्मार्ट कार्ड में लगने वाली चिप की कमी के कारण विभाग द्वारा लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि जारी करने में देरी हो रही है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस डिजीलॉकर सेवाओं को मान्यता दे.

Tags: CM Bhagwant Mann, CM Punjab, Driving Licence


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!