मध्यप्रदेश

रीवा कलेक्टर बोले- CM संबल योजना की राशि का सिंगल क्लिक से करेंगे वितरण, अधिकारी तत्परता से तैयारियां करें | Chief Minister visit to Mauganj in Rewa district proposed on 4 March 2023

रीवा39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मऊगंज दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में सोमवार को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का प्रतिदिन निराकरण करें। आवेदकों से स्वयं संपर्क करके संतुष्टि पूर्वक समाधान कराए। यदि लंबित प्रकरण बिना किसी कार्यवाही के लेबल 1 से लेबल 2 पर जाएगा, तो लेबल एक अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।

विद्युत मंडल, खाद्य विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित है। इन विभागों के साथ-साथ जिले की ग्रेडिंग में भी सुधार नहीं हो पा रहा है। विशेष प्रयास करके लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। अधिकारी समाधान ऑनलाइन के एजेंडा बिन्दुओं के लंबित सीएम हेल्पलाइन के सभी प्रकरणों का 7 दिन में निराकरण करें। CM हेल्पलाइन की रैंकिंग में जिले को 1 ग्रेड में ले जाने के लिए अभी से प्रयास करें।

कार्यक्रम में सभी की भागीदारी हो सुनिश्चित
कलेक्टर ने बताया कि CM 4 मार्च को मऊगंज से संबल योजना की राशि का सिंगल क्लिक से वितरण करेंगे। समारोह में संबल योजना और श्रम विभाग की योजनाओं से लाभांवित प्राथमिकता से शामिल हो। अन्य विभाग भी हितग्राहियों की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। लाड़ली बहना योजना के फार्म 5 मार्च से भरे जाएंगे। इस योजना से लाभांवित होने वाली महिलाओं को सम्मेलन में शामिल करके आवेदन पत्र का वितरण सुनिश्चित कराएं।

शिविर लगाकर भरवाएं लाड़ली बहना योजना के फार्म
जिला कार्यक्रम अधिकारी योजना के आवेदन भरवाने के लिए ग्राम पंचायतवार और नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविरों की तिथियों का निर्धारण करें। आवेदन पत्र ऑफ लाइन भरवाकर उसे फिर ऑनलाइन दर्ज कराएं। सभी अधिकारी लोकार्पण और शिलान्यास की जानकारी तुरंत प्रस्तुत कर दें। कलेक्टर ने जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को कलेक्ट्रेट में स्थापित सोलर पैनल की साफ-सफाई एवं सुधार कराकर उसे पूरी क्षमता से सक्रिय करने के निर्देश दिए।

1 मार्च को जिला अस्पताल में रक्तदान
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि एक मार्च को जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी भागीदारी निभाकर अधिक से अधिक रक्तदान करें। सभी अधिकारी अपने परिचितों और अधीनस्थों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से स्पॉन्शरशिप योजना में भी भागीदारी की अपील की। बैठक में गेंहू उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की भी समीक्षा की गई।

कई कार्यालयों के संपत्ति कर का भुगतान लंबित: निगमायुक्त
बैठक में निगमायुक्त संस्कृति जैन ने कहा कि कई कार्यालयों के संपत्ति कर का भुगतान लंबित है। ऐसे में सभी अधिकारी संपत्तिकर का 7 दिवस में भुगतान कराएं। स्वच्छता अभियान में भी अधिकारी भागीदारी निभाते हुए अपने कार्यालय को व्यवस्थित और साफ बनाएं। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!