Female devotee dies in car accident in Narmadapuram | नर्मदापुरम में कार की टक्कर से युवती की मौत: चौरागढ़ दर्शन कर परिवार के साथ लौट रही थी महाराष्ट्र; स्टेट हाईवे पर शोभापुर में हादसा – narmadapuram (hoshangabad) News

स्पीड अधिक होने से कार टक्कर के बाद पलटी खा गई।
नर्मदापुरम पिपरिया स्टेट हाईवे पर शोभापुर में बुधवार रात एक दुर्घटना में 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की रहने वाली प्रगति शोले पचमढ़ी से चौरागढ़ बाबा के दर्शन कर लौट रही थीं।
.
शोभापुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास भोजन करने के बाद, जब वह पत्तल फेंकने जा रही थीं, तभी सोहागपुर से पिपरिया की ओर जा रही तेज रफ्तार कार (एमपी 04ZP3879) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई और कार पलट गई।
सोहागपुर थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के अनुसार, पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।
मृतका प्रगति के पिता का नाम सदानंद शोले है और वह ब्रह्मपुरी, चंद्रपुर, महाराष्ट्र की निवासी थीं। महाशिवरात्रि के अवसर पर वह परिवार के साथ चौरागढ़ बाबा के दर्शन के लिए गई थीं।
देखें हादसे की तस्वीरें…
मौके पर शव के पास परिजन रोते बिलखते रहे।

टक्कर मारने वाली कार।
Source link